Saturday, July 23, 2011

धर्म और कर्म 
एक बार डाकूंओ ने एक नौटंकी वाली को अपने मनोरंजन के लिए बुलाया. खुश हो कर डाकूंओ ने उसे बहुत धन दिया. नौटंकी वाली कुछ ही दूर गयी थी की डाकू आ गए, उसे मारा-पीटा और धन लूट कर ले गए. वो वापस डाकूंओ के सरदार के पास गयी और बोली, सरदार अगर लूटना ही था तो दिया ही क्यों, और पिटाई भी क्यों की? 
सरदार ने कहा - तुम्हे तुम्हारी मेहनत के पैसे देना हमारा धर्म था, और तुम्हे लूटना हमारा कर्म था. 
...........

0 Comments:

Post a Comment

<< Home